Listen to this article
अमलाला गांव में विकास की नई लहर:
श्मशानघाट व धार्मिक स्थलों को जाने वाली सड़कों का निर्माण कार्य हुआ संपन्न
डेराबस्सी 07 April : अमलाला में विकास की राह को उस समय और मजबूती मिली जब गांव की फिरनी, बाबा गरबाटी स्थित बाबा कृपा नाथ जी के धार्मिक स्थल को जाने वाली सड़क तथा श्मशानघाट को जाने वाली सड़क का कार्य संपन्न हुआ।
इस सामूहिक प्रयास का नेतृत्व गांव के सरपंच हरनिंदर सिंह ने किया, जिन्होंने ग्रामीणों की जरूरतों को समझते हुए सरकार स्तर पर आवाज उठाई। उनकी गहरी रूचि और जिम्मेदार नेतृत्व के कारण ही आज गांव में विकास हो रहा है।
इस दौरान सरपंच हरिंदर सिंह ने विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को धन्यवाद करते हुए कहां के रंधावा ने विधानसभा सत्र दौरान हल्के की बिगड़ी सड़कों का मुद्दा उठाया था जिसके मध्य नजर आज यह कार्य संपन्न हुआ है।