नया टारगेट ! डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम का कारोबारी-नेटवर्क अब देश-विदेश में फैलेगा

राम रहीम का कारोबारी-नेटवर्क अब देश-विदेश में फैलेगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ऑनलाइन सत्संग में लॉन्च किया एमसीजी ई-कॉमर्स ऐप, मजलिस में यह कारोबारी-कदम उठाया

हरियाणा, 24 अगस्त। सूबे के सिरसा इलाके में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अब कारोबारी-जगत में भी पांव पसारने का फैसला किया है। वह अपने डेरे के प्रोडेक्ट्स देशभर के अलावा विदेश तक पहुंचाने की तैयारी में है।
जानकारी के मुताबिक राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग में अपनी एमएसजी कंपनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल ऐप को लॉन्च किया। मजलिस में राम रहीम ने कंपनी का ऑर्गेनिक सरसों का तेल, वेबसाइट और ऐप तीनों चीजें एक साथ लॉन्च किए। ई-कॉमर्स कंपनी एमएसजी स्टोर के जरिए वह देश-विदेश में व्यापार कर पाएगा। यह वेबसाइट अंग्रेजी, अरबी, बंगाली, हिब्रू, हिंदी और जापानी भाषा में है। राम रहीम इसके जरिए ग्रॉसरी, कनफेक्शनरी, तेल-घी, कॉस्मेटिक, हेल्थ केयर और घरेलू सामान के हजारों प्रोडेक्ट बेचेगा। यहां बता दें कि राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर 14वीं बार जेल से बाहर है।