सीनियर डिप्टी मेयर ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखा, रोष जताते टैंडर रद करने की मांग
लुधियाना, 15 जुलाई। घपले-घोटालों के लिए बदनाम नगर निगम लुधियाना में अब कथित घोटाले का नया मामला सामने आया है। निगम के रिटायर एक्सियन की आईडी पर करीब 10 करोड़ रुपये के टैंडर खोल दिए गए।
यहां काबिलेजिक्र है कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार करप्शन के खिलाफ मुहिम चला रही है। वहीं, संयोग से लुधियाना नगर निगम में भी आप ही सत्ता में है। आप की नुमाइंदी कर रहे सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर ने टैंडर में इस घपलेबाजी के मामले को पूरी गंभीरता से लिया है। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर आदित्य देचलवाल को बाकायदा शिकायती पत्र लिखकर नियमों के खिलाफ जारी यह टैंडर रद करने की मांग की है।
यह था असली मामला :
सीनियर डिप्टी मेयर पराशर के शिकायत पत्र के मुताबिक शहर में रेनोवेशन अभियान के तहत फोकल प्वाइंट एरिया में पार्कों के लिए करीब 10 करोड़ के टैंडर लगाए गए थे। जो नगर निगम की बीएंडआर ब्रांच के रिटायर हो चुके एक्सियन हरजीत सिंह की आईडी से इसी साल 16 मई को लगाए गए थे। जबकि एक्सियन 30 अप्रैल को ही रिटायर हो गए थे।
टैंडरों में बड़ा ‘खेला’ कर रहे कुछ चर्चित अफसर !
यह तो आम चर्चा रही है कि नगर निगम के कुछ चर्चित अफसर लंबे अर्से से टेंडरों में बड़ा ‘खेला’ करते हैं। अब सीनियर डिप्टी मेयर पराशर ने भी निगम कमिश्नर को भेजे पत्र में आशंका जताई कि ताजा 10 करोड़ी-टैंडर में बड़ा खेला किया गया। उन्होंने इलजाम लगाया कि निगम के कुछ अफसर अपने कमीशन की खातिर मिलीभगत करके अपने चेहते ठेकेदारों को 5 से फीसदी कम पर टैंडर देकर करोड़ों का फायदा कराया है। इसके पहले टैंडर 20 से 30 फीसदी पर होते थे। उन्होंने आगाह किया कि इस घपलेबाजी से नगर निगम को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है।