मुकेश घई
मंडी गोबिंदगढ़ 4 अप्रैल । भारत विकास परिषद विवेकानंद मंडी गोबिंदगढ़ के सभी कार्य कारनी सदस्य की पहली मीटिंग जी. सी. एल क्लब मे हुई।यह मीटिंग संस्था के नये अध्यक्ष ऋषि काकरिया की अध्यक्षता में हुई। संस्था के अध्यक्ष ने सभी आये सदस्यो का अभिनंदन किया और सभी सदस्यो को एक परिवार की तरह साथ लेकर संस्था के माध्यम से समाज के लिए कार्य करने का वादा किया और सभी से निवेदन किया के पूरे वर्ष साथ मिलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करें । इसके बाद संस्था के पूर्व अध्यक्ष शेखर सुमन गर्ग ने संस्था की नयी बनी कार्यकारिणी को संस्था के रूल्स के वारे में अवगत कराया और बताया कि संस्था किस प्रकार से कार्य करती है। जबकि संस्था के सचिव मोहित मरवाहा को सारी कार्य वाही लिखित में रखने के वारे में मार्ग दर्शन दिया। इसके बाद संस्था के सचिव मोहित मारवाह ने सभी सदस्यो से सुझाव लेकर अप्रैल माह में लगाए जाने वाले भिन्न भिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की। सभी सदस्यो के सुझाव से आने वाली 5 अप्रैल को संस्था एलेमेंट्री स्कूल ,सलानी गांव में अपना पहला प्रोजेक्ट जरूरत मंद बच्चों को स्टेशनरी और जरूरी समान देकर लगाने जा रही है । इस प्रोजेक्ट के लिए सुरजीत सिंह को प्रोजेक्ट इंचार्ज की जिम्मेवारी सौंपी गयी है । इसके इलावा अन्य प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गयी जिसकी जानकारी आने वाले समय में सार्वजनिक की जाएगी। मीटिंग का आगाज राष्ट्री गीत बंदे मातरम् के साथ किया गया एवम अंत में राष्ट्र गान के साथ मीटिंग समापत हुई । इस मौके पर शेखर सुमन गर्ग,ऋषि काकरिया, मोहित मारवाहा,वरुण गुप्ता, गगन गोयल,शितिन बंसल,दविंदर गौतम,राजा गर्ग, सुरजीत सिंह,हरीश कौशल,अंकुश कंसल, मनीष सागर, अंकुर कौशल, रोहित सिंगला,पंकज जैन भी शामिल हुए।