लुधियाना 04 Jan : चीन में कोरोना वायरस की तरह एक बार फिर से नया वायरस फैल रहा है. मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इस वायरस को ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस (human मेटापनेउमोविरुस) नाम दिया है बताया जा रहा है इस वायरस के लक्षण कोरोना से मिलते जुलते हैं. लेकिन इससे संक्रमित होने वाले लोगों में खांसी-जुकाम और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से लोगों में चिंता बढ़ रही है.
चीन सीडीसी का कहना है कि ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दो साल से कम उम्र के बच्चों में इस वायरस के ज्यादा मामले आ रहे हैं. जिन लोगों को पहले से सांस की कोई बीमारी है उनको ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. चूंकि ये वायरस संक्रामक है और एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है ऐसे में चीन का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और वायरस की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग भी चल रही है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन में इस वायरस से इमरजेंसी जैसे हालात है. ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस कितना खतरनाक है. क्या भारत में भी इसका रिस्क होगा? ऐसे सवालों का जवाब जानने के लिए हमने एक्सपर्ट्स से बातचीत की है.
क्या है ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस
महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर अनुसार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस के लक्षण आमतौर पर सामान्य सर्दी के जैसे होते हैं. हालांकि ये वायरस लंग्स पर असर करता है और कभी-कभी यह निमोनिया, अस्थमा या क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) जैसी बीमारियों के मरीज के लिए खतरनाक हो सकता है. आमतौर पर इस वायरस के मामले बच्चों में देखे जाते हैं. ये कुछ मामलों में बच्चों में होने वाली आम बीमारी आरएसवी इंफेक्शन जैसा ही होता है. जो बच्चों में खांसी-जुकाम और बुखार जैसी समस्या करता है.
दुनियाभर के बच्चों में लगभग 10% से 12% सांस संबंधी बीमारियां HMPV के कारण ही होती हैं. अधिकांश मामले हल्के और कम लक्षण वाले होते हैं, लेकिन लगभग 5% से 16% बच्चों में निमोनिया विकसित होने का रिस्क रहता है. निमोनिया एक खतरनाक बीमारी है जो अगर समय पर काबू में न आए तो जानलेवा भी साबित हो सकती है. ऐसे में अगर ये वायरस किसी बच्चे में निमोनिया करता है तो उसकी सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.