लुधियाना 7 अगस्त। न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों की और से न्यू हाई स्कूल स्कैम को लेकर एक प्रैस कांफ्रेस की गई। जिसमें उनकी और से प्रशासन से स्कूल उन्हें वापिस देने की मांग की गई है। एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि मौजूदा समय में नटवरलाल सुनील मड़िया जाली संस्था बनाकर स्कूल चला रहा है। जिसे तुरंत प्रभाव से हटाकर संस्था को भंग किया जाए। ओल्ड स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई इस एसोसिएशन द्वारा लगातार न्यू हाई स्कूल स्कैम को उजागर किया जा रहा है। जिसके चलते बुधवार को उन्होंने प्रैस कांफ्रेस कर प्रशासन के आगे अपनी मांग रखी हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि ओल्ड स्टूडेंट्स को स्कूल की कमेटी दी जाए। ताकि स्टूडेंट्स पहले की तरह इसे अच्छे तरीके से चला सके।
सिर्फ आईवॉश के लिए रखे 40-50 स्टूडेंट्स
इस दौरान न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग ने कहा कि स्कूल एक समय में सबसे हाई स्कूल माना जाता था। लेकिन अब सिर्फ नाम रह चुका है। उन्होंने कहा कि सुनील मड़िया व उसके साथियों द्वारा सिर्फ आईवॉश के लिए 40-50 स्टूडेंट्स को पढ़ाया जा रहा है। जबकि उसकी आड़ में सारा स्कैम किया जा रहा है।
कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने आंखें बंद कर रखी
वहीं एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि हमारी तरफ से शांतिमय तरीके से मुद्दा उठाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस सरकार के समय 2017 से लेकर 2022 तक सुनील मड़िया ने सबसे ज्यादा स्कैम किया। लेकिन कांग्रेस के तब के मंत्री आंखें बंद करके बैठे रहे। जबकि उनकी छत्रछाया में ही पूरे स्कैम को अंजाम दिया गया है। यह एक घिनौना पाप किया गया है।
—
सांसद ने 1997 से लेकर अब तक की स्कूल कमेटी की जांच करने को कहा
लुधियाना/यूटर्न/7 अगस्त। न्यू हाई स्कूल स्कैम मामले में सांसद संजीव अरोड़ा के हस्तक्षेप से डीसी ने इस घोटाले की जांच शुरू की है। इस दौरान सांसद अरोड़ा ने कहा कि मामले में 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच कमेटी को 10 दिनों के अंदर पूरी निर्णायक रिपोर्ट डीसी ऑफिस में सौंपने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार सांसद अरोड़ा ने एक अगस्त 2024 को डिप्टी कमिश्नर लुधियाना को पत्र लिखकर कहा था कि यह न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन जिसे राकेश भारती मित्तल (एयरटेल ग्रुप) और ओंकार सिंह पाहवा (एवन साइकिल्स ग्रुप) जैसे सम्मानित सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, द्वारा उनके ध्यान में लाया गया है कि न्यू हाई स्कूल (सिविल लाइन्स और सराभा नगर, लुधियाना) कभी पंजाब का एक प्रमुख संस्थान था, सुनील दत्त मड़िया के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रबंधन समिति के तहत प्रतिष्ठा और परिचालन अखंडता में काफी गिरावट आई है। ऐसे गंभीर आरोप हैं कि समिति व्यक्तिगत व्यावसायिक लाभ के लिए स्कूल की संपत्तियों का दुरुपयोग कर रही है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के स्कूल के प्राथमिक उद्देश्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है।
1997 से जांच कराने की मांग
एसआईटी को 1997-98 के बाद से प्रबंधन समिति के कार्यों की जांच करने और यह निर्धारित करने का काम सौंपा जाना चाहिए कि क्या स्कूल की संपत्ति का कोई मिसकंडक्ट या दुरुपयोग हुआ है। इस जांच के निष्कर्ष यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होंगे कि स्कूल अपने शैक्षिक उद्देश्य को पूरा कर सके और अपनी प्रतिष्ठित विरासत को बरकरार रख सके। अरोड़ी ने कहा कि जब से सुनील दत्त मड़िया अध्यक्ष बने, दोनों स्कूलों का पतन शुरू हो गया और आज पूरी तरह से अक्षम प्रबंधन समिति के कारण दोनों स्कूल लगभग डीफंकट हो गए हैं। वे शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों के विकास के बजाय व्यावसायिक हितों के साथ स्कूल की संपत्तियों को निजी संपत्तियों के रूप में उपयोग कर रहे हैं। समापन करते हुए एलुमनाई एसोसिएशन ने स्कूल सोसायटी के मामलों की जांच कराने और स्कूलों का पुराना गौरव वापस दिलाने की मांग की।