न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन ने सांसद को दिया मांग पत्र, आरोप – सुनील मड़िया ने स्कूल फंड में किया हेरफेर, रिश्तेदारों व कई कंपनियों में फंडिंग की डायवर्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 अप्रैल। लुधियाना के न्यू हाई स्कूल में कई सो करोड़ के घोटाले के मामले में न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की और से सांसद संजीव अरोड़ा के साथ मुलाकात की गई। उनकी और से इस घोटाले के मामले में लैंड माफिया व नटवरलाल सुनील मड़िया पर एफआईआर होने के बावजूद सख्त एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि उक्त स्कूल को मड़िया द्वारा अवैध तरीके से और सिर्फ अपने फायदे के लिए चलाया जा रहा है। जिसके चलते एसोसिएशन के सदस्यों ने स्कूल का बिजली कनेक्शन काटने और इसके अलावा स्कूल में हो रही अन्य अवैध एक्टिविटी को लेकर एक मांगपत्र सौंपा है। जिसमें बताया गया कि सुनील मड़िया की और से स्कूल के फंड को अपनी कंपनी, जवाई, बेटी व अन्य कई कंपनियों के खातों में डायवर्ट किया है। उन्होंने मांग की कि सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए, ताकि सुनील मड़िया द्वारा किए जा रहे अवैध कार्यों को रोका जा सके। वहीं उनकी और से सांसद संजीव अरोड़ा के जरिए सीएम भगवंत मान से भी मामले की उच्च कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान एलुमनी एसोसिएशन के जेआर सिंघल, जीएल बस्सी, राजेश गर्ग, प्रवीन चड्‌ढा, विनोद थापर, विनोद शर्मा, पार्षद नंदनी जैरथ व मनू जैरथ मौजूद थे।

रिश्तेदारों व कंपनियों में डाला स्कूल का फंड
एलुमनी एसोसिएशन ने सांसद संजीव अरोड़ा को बैंक खातों की डिटेल दी है। जिसमें आरोप लगाया कि सुनील मड़िया की और से स्कूल के अकाउंट से फंड निकालकर अपनी कंपनी, अपने जवाई, बेटी और अलग अलग अन्य कंपनियों के खातों में डायवर्ट किया है। उसकी और से रिश्तेदारों व कई कंपनियों के खातों में स्कूल फंड की ट्रांजेक्शनें की है। उसकी और से स्कूल फंड को निजी कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। यानि कि उसकी और से स्कूल सिर्फ इसी लिए चलाया जा रहा है, ताकि वे उसका फंड अपने कामों व रिश्तेदारों पर खर्च कर सके।

स्कूल कनेक्शन काटकर फंड की हो जांच
एलुमनी एसोसिएशन की मांग है कि स्कूल का बिजली कनेक्शन काटा जाए, क्योंकि यह स्कूल बच्चों को शिक्षा देने के लिए नहीं बल्कि सुनील मड़िया द्वारा अपने व रिश्तेदारों के घर भरने के लिए चलाया जा रहा है। एसोसिएशन द्वारा खातों की डिटेल भी दी गई है। जिसकी उच्च सत्रीय जांच करके कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment