Listen to this article
60 और 90 मिलीलीटर पैक में मिलेगी विदेश शराब
जनहितैषी, 6 फरवरी, लखनउ। यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बताया है कि कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि अब से विदेशी मदिरा 60 और 90 मिलीलीटर के पैक में भी उपलब्ध होगी, जो पहले नहीं थी।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 की आबकारी नीति को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है। इस नीति के तहत शराब की दुकानों का लाइसेंस अब ई-लॉटरी द्वारा दिया जाएगा, और इस बार पुराने लाइसेंस का रिन्यूवल नहीं किया जाएगा। हालांकि, 2026-27 में लाइसेंस रिन्यूवल का विकल्प दिया जाएगा।
इसके अलावा, सरकार ने 55 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 4000 करोड़ रुपये अधिक है। नई नीति में यह भी प्रावधान किया गया है कि कोई भी व्यक्ति, फर्म या कंपनी दो से अधिक लाइसेंस नहीं ले सकेंगी।