गमाडा 317 एकड़ में बसाएगा नया शहर, मंजूरी लेने को प्रक्रिया शुरु
मोहाली,, 15 सितंबर। बेहतर लाइफस्टाइल के चाहवानों के लिए अहम जानकारी सामने आई है। न्यू चंडीगढ़ जल्द ही पंजाब का एक नया लग्जरी हब बनने जा रहा है। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानि गमाडा ने यहां करीब 317 एकड़ जमीन पर एक महत्वाकांक्षी लो-डेंसिटी और हाई-एंड रेजिडेंशियल अपार्टमेंट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई है।
गौरतलब है कि यह मोहाली के रियल एस्टेट सैक्टर के लिए एक बड़ी पहल मानी जा रही है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य मकसद आधुनिक सुविधाओं से लैस एक ऐसी टाउनशिप बनाना है, जो भीड़-भाड़ से दूर हो और जिसमें हरित क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई हो। इससे ना सिर्फ न्यू चंडीगढ़ की तस्वीर बदलेगी, बल्कि यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के लिए भी एक मेन सेंटर बनेगा।
जानकारी के मुताबिक इसे लेकर गमाडा द्वारा केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मंजूरी लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए तैयार रिपोर्ट के अध्ययन के नतीजों के आधार पर ही मंत्रालय प्रोजेक्ट को हरी झंडी देगा। गमाडा का दावा है कि इस प्रोजेक्ट में ग्रीन बिल्डिंग स्टैंडर्ड का सख्ती से पालन होगा। जिसमें वर्षा जल संचयन, अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र और सौर ऊर्जा का उपयोग अनिवार्य होगा।