रामदरबार में ई-रिक्शा चोरी का नया मामला, चार बैटरियां गायब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रामदरबार क्षेत्र में एक बार फिर ई-रिक्शा से बैटरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। इस बार चोरों ने ई-रिक्शा की सभी चार बैटरियां उड़ा लीं।

पुलिस ने सैक्टर-48-सी, मोहाली निवासी महेश कुमार गर्ग की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुकान के बाहर खड़ी थी रिक्शा

महेश ने बताया कि उन्होंने अपनी ई-रिक्शा फेज-2 रामदरबार स्थित दुकान नंबर 89 के पास खड़ी की थी। अगले दिन जब उन्होंने रिक्शा स्टार्ट करने की कोशिश की, तो वह चालू नहीं हुई। जांच करने पर पाया कि चारों बैटरियां गायब थीं।

सूचना मिलते ही सैक्टर-31 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महेश के बयान दर्ज किए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस एक्ट-303 (3) के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment