watch-tv

पंजाब की जनता पर नया बोझ, पेट्रोल 61 पैसे व डीजल 92 पैसा मंहगा, 3 रुपए यूनिट बिजली सब्सिडी ली वापस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोस चुनाव में दिए तोहफे पंजाब सरकार ले रही वापिस

पंजाब 5 सितंबर। लोकसभा चुनाव होते ही पंजाब सरकार की और से जनता पर नया बोझ डालना दिया है। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। जिसके चलते अब लोगों को पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर महंगा मिलेगा। वीरवार को चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान द्वारा मंत्रियों के साथ मिलकर की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया है। हालाकि लोगों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के समय पंजाब सरकार द्वारा लोगों को नए नए तोहफे दिए गए। ताकि वोट उन्हें मिल सके। लेकिन चुनाव होते ही सभी तोहफे एक एक कर वापिस ले लिए जा रहे हैं।

सरकार का दावा सारा पैसा जनता पर करेगें खर्च
वहीं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दावा किया है कि इस रेट के बाद सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी। उन्होंने कहा कि इससे जो पैसा आएगा, उसे पंजाब के विकास पर ही खर्च किया जाएगा। हालाकि यह पैसा कहा खर्च होगा, अब पता नहीं है।

कांग्रेस सरकार की दी सहुलियतें भी वापिस
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट की राहत दी थी। यह डबल सब्सिडी हो रही थी। इसे सरकार ने बंद कर दिया है। क्योंकि सरकार का कहना है कि इससे खजाने को नुकसान पहुंच रहा ता। हालांकि हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की स्कीम जारी रहेगी।

Leave a Comment