हरियाणा से दिल्ली तक बनेगा नया 67 किमी लंबा फोरलेन हाईवे, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दादरी से दिल्ली और गुरुग्राम तक का सफर जल्द ही आसान हो जाएगा

हरियाणा, 12 अक्टूबर। यहां से दिल्ली तक नया 67 किमी लंबा फोरलेन हाईवे बनेगा। जिसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है।

दादरी से दिल्ली व गुरुग्राम तक का सफर जल्द ही आसान होने जा रहा है। दरअसल एनएच 334-बी झज्जर से लेकर दादरी तक सिंगल रोड 10 मीटर चौड़ा है। जिसे फोरलेन कर 21 मीटर चौड़ा बनाने की मंजूरी केंद्र से मिल गई है। अगस्त माह में विधानसभा मानसून सत्र के दौरान दादरी विधायक सुनील सांगवान ने एनएचएआई के साथ मिलकर इस मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग उठाई थी।

अब झज्जर से दादरी जिले के गांव बिलावल तक करीब 67 किलो मीटर लंबा फोरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए फिलहाल ड्राइंग भी तैयार की गई है। हालांकि इस रूट मैप पर अभी फाइनल मंजूरी के लिए बैठक होनी है। अभी रूट मैप में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। वैसे प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। जिसे तैयार करने को 4 हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट भी मंजूर हो गया है। फोरलेन बनाने के साथ सड़क हादसे रोकने के लिए जिले के 5 गांवों में बाईपास भी निकाला जाएगा। अब तक एनएच 334बी मार्ग गांव मोरवाला, अचीना, बिरही कलां व अटेला से निकला हुआ था। मगर अब इन चार गांवों में इस मार्ग से अलग बाईपास निकालेंगे।

झज्जर से दादरी तक एनएच 334बी सड़क का कुछ हिस्सा ही फोरलेन में लिया जाएगा। यह फोरलेन झज्जर के गांव सिलानी से शुरू होकर नया गांव व डाबला गांव के बीच से होते हुए गांव कड़ौदा और मारौत के नजदीक से निकल कर छुछकवास पहुंचेगा।छुछकवास बाईपास बनाया जाएगा और यहां से सीधा दादरी के पहले गांव इमलोटा पहुंचेगा।

———-

 

Leave a Comment