watch-tv

भतीजा ने पैसे चुराने के लिए की चाची की हत्या कोशिश, बुजुर्ग पड़ोसन के देख लेने पर उसे ही मार डाला, पर्चा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दो दिन से लापता बुजुर्ग महिला की लाश पड़ोसी की रसोई से बरामद

खन्ना 19 मई। समराला के गांव लल्ल कलां में पिछले दो दिनों से लापता एक बुजुर्ग महिला की लाश रविवार सुबह पड़ोसी की रसोई से बरामद हुई है। इस महिला की दो दिन पहले पड़ोसी के भतीजे ने हत्या कर दी थी और लाश को छिपाकर रखा था। मृतका की पहचान सुरिंदर कौर (68) के तौर पर हुई। थाना समराला की पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने माछीवाड़ा साहिब के जसमीत सिंह के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया है। गांव लल कलां निवासी गुरजंट सिंह ने बताया कि उनकी बुजुर्ग मां सुरिंदर कौर पड़ोसी परिवार राजिंदर सिंह के घर पर काम करती थी। 17 मई को मां रोजाना की तरह उनके घर काम पर गई, लेकिन देर तक घर नहीं लौटी। इस पर उसके पिता करतार सिंह पड़ोसी के घर देखने गए तो वहां राजिंदर सिंह और उसका भतीजा भी मौजूद थे। पिता ने राजिंदर सिंह से अपनी पत्नी के बारे में पूछा तो उसे बताया गया कि वह काम से वापस चली गई है। लेकिन उनकी मां घर नहीं लौटी और उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

चाची को मौत के घाट उतारने देखने पर की महिला की हत्या

गुरजंट सिंह के अनुसार परिवार की दो दिनों की तलाश और जांच के बाद अब पता चला कि राजिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी और उनके घर में काफी नकदी थी। घटना वाले दिन 17 मई को राजिंदर सिंह का भतीजा जसमीत सिंहउनके घर आया और घर में रखे पैसे चुराने की कोशिश की। इस दौरान उसने अपनी चाची चरणजीत कौर को मारने की कोशिश की। लेकिन सुरिंदर कौर ने देख लिया और आरोपी जसमीत ने उसकी मां की हत्या कर दी और लाश को वहीं छिपा दिया।

पुलिस ने दंपति पर नहीं की कार्रवाई
परिवार का आरोप है कि जसमीत ने सुरिंदर कौर की हत्या की। लेकिन सुरिंदर की लाश छिपाने में चरणजीत कौर व राजिंदर सिंह भी शामिल थे। लेकिन उन्होंने इस मामले में दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले में बनती कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment