कॉलेज रोड पर 15 दिन पहले रखे नेपाली नौकर ने खाने में नशीला पदार्थ दे पारिवार मेंबर किए बेहोश, कैश लूटा, दो की हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 मार्च। लुधियाना में नेपाली नौकरों द्वारा फिर से नामी लोगों के घरों पर लूट व चोरी की वारदातें करनी शुरु कर दी गई है। ताजा मामला लुधियाना के कॉलेज रोड का सामने आया है। जहां पर नामी बुक्स व्यापारी के घर पर 15 दिन पहले रखे नेपाली नौकर द्वारा पूरे परिवार को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया गया। चर्चा है कि परिवार के बेसुध होने के बाद नेपाली नौकर ने कैश लूट लिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि जब परिवार के सदस्यों को होश आई तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद परिवार के दो बच्चों समेत छह सदस्यों को डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां पर चार लोगों को छुट्‌टी मिल गई, जबकि दो बुजुर्गों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज चल रहा है। थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने कॉलेज रोड के रहने वाले गुरमंत सिंह की शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस नेपाली नौकर सुभाष की भी तलाश कर रही है। आरोपी द्वारा कैश कितना लूटा गया, अभी इसके बारे में पता नहीं चल सका है।

घर पर दो बच्चे भी थे मौजूद
जानकारी के अनुसार गुरमंत सिंह अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों संग रहते हैं। बुधवार की रात को रोजाना की तरह सुभाष द्वारा खाना बनाया गया। इस दौरान उसने खाने में नशीला पदार्थ डाल दिया। जिस कारण खाना खाते ही पूरा परिवार बेहोश हो गया। जिसके बाद सुभाष द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया।

15 दिन पहले रखा था नौकर
चर्चा है कि कारोबारी गुरमंत सिंह की और से करीब 15 दिन पहले ही उक्त नेपाली नौकर सुभाष को नौकरी पर रखा था। जिसकी और से घरेलू काम किया जाता था। चर्चा है कि सुभाष को किसी के कहने पर नौकरी पर रखा गया था।

लाहौर बुक शॉप के मालिक है गुरमंत सिंह
जानकारी के अनुसार गुरमंत सिंह शहर की नामी व सबसे पुरानी लाहौर बुक शॉप के मालिक है, उनकी शॉप सोसायटी सिनेमा के पास मौजूद है। जानकारी के अनुसार लाहौर बुक शॉप आजादी के समय की है। जिसके चलते शहर में सबसे पुराने बुक्स कारोबारी होने के साथ साथ वे नामी भी है। लेकिन शहर के नामी लोगों को लगातार चोरी व लूट के लिए निशाना बनाना कही न कही चिंता का विषय बनता जा रहा है।

नौकर के परिजनों को तलाश रही पुलिस
वहीं पुलिस द्वारा नौकर सुभाष के रिश्तेदारों की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा इस संबंधी अलर्ट कर दिया है, ताकि नौकर कही भाग न सके। वहीं थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत आई है। पीड़ितों के डीएमसी अस्पताल जाकर बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की अगली कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment