watch-tv

कुत्तों को खाना खिलाने पर पड़ोसियों ने एनजीओ मेंबर युवती को पीटा, कुत्तों को जहर देकर मारने की धमकी दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 मई। श्री गुरु तेग बहादुर नगर में गली के कुत्तों को खाना खिलाने पर पड़ोसियों ने युवती से साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिसके बाद उससे गाली गलोच करके जान से मारने की धमकियां भी दी गई। युवती ने किसी तरह अपना बचाव किया और लोगों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवती की पहचान श्री गुरु तेज बहादुर नगर की नेहा के रुप में हुई है। थाना दुगरी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए पीड़िता नेहा ने बताया कि वह एनजीओ हेल्प फार ऐनिमल और पीपल फार ऐनिमल संस्था के साथ जुड़ी हुई है। उसके एनजीओ के सदस्य उनके घर आए हुए थे। गर्मी अधिक होने के कारण गली के कुछ कुत्ते परेशान हैं। उनके एलर्जी हो गई है। वह उन कुत्तों को खाना खिला रही थी। एनजीओ की एक महिला सदस्य कुत्ते का चैकअप कर रही थी। तभी अचानक से पड़ोसी आकर गालियां देने लगे।

कुत्तों को पीटने लगे पड़ोसी
नेहा अनुसार पड़ोसी कुत्तों को मारने लगे। उन्हें जब कुत्तों को मारने से रोका तो उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी। गुस्साए पड़ोसी ने उसका मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। पीड़िता नेहा ने कहा कि कुल 3 से 4 लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। गली की महिलाओं ने उसे धमकी दी है कि उसे बिना कपड़ों के इलाके में घुमाएंगे। पीड़िता नेहा मुताबिक उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे है। गर्मी का मौसम होने के कारण घर के बाहर कुत्तों के लिए उन्होंने पानी का बर्तन रखा है लेकिन वह बर्तन भी पड़ोसी तोड़ देते है। पड़ोसी कुत्तों को जहर देकर मारने की भी धमकी दे चुके है।

Leave a Comment