लुधियाना 18 अगस्त। लुधियाना में बच्चियों के साथ गलत हरकतें होने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में कासाबाद में एक व्यक्ति ने 13 साल की बच्ची के साथ रेप किया, जबकि सब्जी विक्रेता ने चिप्स के बहाने बुलाकर छह साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने कासाबाद के मुहम्मद असलम उर्फ दानिश और थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने नूरवाला रोड के रमेश लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले मामले में जांच अफसर ने बताया कि 13 साल की बच्ची अपने माता पिता व भाई बहन के साथ रहती है। चार अगस्त की रात वह परिवार समेत सो रही थी। इसी दौरान आरोपी असलम बच्ची को अपने साथ ले गया। जिसके बाद शौचालय में ले जाकर रेप किया। इसी दौरान बच्ची के माता पिता की अचानक आंख खुल गई। उन्होंने उसकी तलाश शुरु की। इसी दौरान वह शौचालय में पहुंचे तो देखा कि आरोपी बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था। जिसके बाद वह फरार हो गया। दूसरे मामले में जांच अफसर ने बताया कि छह साल की बच्ची गली में खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी रमेश लाल उसे चिप्स दिलाने के बहाने अपनी सब्जी की दुकान में ले गया। जहां पर उसने बच्ची के साल अश्लील हरकतें करनी शुरु कर दी। जब बच्ची की मां गली में आई तो बच्ची न दिखने पर उसने आवाज लगाई। उसकी मां की आवाज सुनकर आरोपी ने बच्ची को भेज दिया। जिसके बाद बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बताई।
पड़ोसी ने 13 साल की बच्ची से किया रेप, सब्जी वाले ने चिप्स के बहाने 6 साल की बच्ची से की अश्लील हरकतें
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खादी महोत्सव में बिक गये 1 करोड़ के वस्त्र
Shabi Haider
गयी थी बुखर के इलाज के लिए डाक्टर ने निकाल ली किडनी
Shabi Haider