नाबालिगा को कमरे में बुला पड़ोसी ने की अश्लील हरकतें, मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना। कंगनवाल इलाके में नाबालिगा को पड़ोसी महिला ने अपने कमरे में बुलाया। वहां पर एक युवक ने नाबालिगा के साथ अश्लील हरकतें की। लेकिन लड़की के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग निकला। थाना साहनेवाल की पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर दर्शन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाली सोनी नाम की महिला ने अपने कमरे में बुलाया। शिकायतकर्ता के अनुसार जब उनकी बेटी कमरे में गई तो वहां पहले से ही दर्शन नाम का एक युवक मौजूद था। आरोप है कि दर्शन ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। किशोरी के रोने पर आरोपी दर्शन मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने घर आकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजन तुरंत शिकायत लेकर थाने पहुंचे।

Leave a Comment