नापाक-हरकत : वाघा बॉर्डर पर पाक ने लगा दी अब अलगाववादी नेता गिलानी की तस्व

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंशा साफ, जम्मू-कश्मीर में होने हैं विस चुनाव, गिलानी ने जिंदा रहते हमेशा दिया था अलगाववाद को बढ़ावा

अमृतसर 29 अगस्त। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान वाकई भारत विरोधी हरकतों का कोई मौका नहीं चूकना चाहता है। अब पाक की ओर से वाघा बार्डर के बीच ज्वाइंट चैक पोस्ट पर ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की एक बड़ी तस्वीर लगा दी गई गई।
यहां गौरतलब है कि गिलानी का 2021 में निधन हो गया था। पाकिस्तान ने वाघा सीमा पर उनकी तस्वीर ऐसे समय में लगाई है, जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं गलानी की यह तस्वीर इस तरह लगाई है, ताकि भारत की तरफ से आने वाले लोगों की नजर भी इस पर पड़ सके।
काबिलेजिक्र है कि अंतर्राष्ट्रीय अटारी सीमा पर प्रतिदिन हजारों लोग रिट्रीट सेरेमनी देखने आते हैं। पाकिस्तान ने वाघा की तरफ गिलानी की तस्वीर इस तरह लगाई है, ताकि अटारी सीमा पर रिट्रीट देखने वाले लोगों का ध्यान इस तरफ जाए। गौरतलब है कि गिलानी ने अलगाववादी नेता के तौर कश्मीर में आतंकवाद को हमेशा ही प्रोत्साहित किया। जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी तब कश्मीर में आतंकवाद और खूनखराबे के लिए गिलानी को कसूरवार करार दिया था।
——————

Leave a Comment