17 सितम्बर –
नीरज का लक्ष्य लगातार दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने का है। वह ऐसा करने वाले इतिहास के सिर्फ तीसरे पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनेंगे। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल क्वालिफिकेशन का दौर जारी है। क्वालिफिकेशन राउंड के शीर्ष 12 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। इसमें भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम आमने-सामने होंगे। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर गुरुवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन मार्क 84.50 मीटर था, जिसे नीरज ने पहले ही प्रयास में हासिल कर लिया। पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा हैं और वह लंबे आराम के बाद कोई टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वह ग्रुप बी में पूर्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स के साथ उतरेंगे। नीरज और अरशद की भिड़ंत गुरुवार को फाइनल में होने की उम्मीद है। उस मुकाबले में अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड जीता था, जबकि नीरज 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर पर रुके थे। नीरज क्वालिफिकेशन के दौर में ग्रुप ए में हैं। उनके अलावा इसमें जूलियन वेबर, केशोर्न वॉलकॉट, जाकुब वादलेच और भारत के सचिन यादव भी शामिल हैं। कुल 19 खिलाड़ियों के इस ग्रुप में नीरज ने दबदबे के साथ पहला प्रयास ही फाइनल के लिए पक्का कर लिया। वहीं ,ग्रुप बी में अरशद नदीम के साथ एंडरसन पीटर्स, यशवीर सिंह, रोहित यादव, दा सिल्वा, और श्रीलंका के उभरते खिलाड़ी रुमेश थरंगा पथिराजे शामिल हैं। जो खिलाड़ी 84.50 मीटर का ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन मार्क पार करेंगे या फिर शीर्ष 12 में रहेंगे, वे गुरुवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगे। पिछले संस्करण में नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता था, जबकि अरशद 87.82 मीटर के साथ सिल्वर और वादलेच 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज जीत पाए थे। अगर नीरज इस बार भी गोल्ड जीतते हैं, तो वह चेक लीजेंड और अपने कोच यान जेलेज्नी (1993, 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019, 2022) के बाद लगातार दो वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले तीसरे पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बन जाएंगे।