Listen to this article
महाराष्ट्र 30 मार्च : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शरद पवार की एनसीपी ( शरदचंद्र पवार) ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के जरिए सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. लिस्ट शरद पवार की बेटी और एनसीपी की दिग्गज नेता सुप्रिया सुले को बारामती से उम्मीदवार बनाया गया है.वही वर्धा से अमर काले, दिंडोरी से भास्कर राव बगरे, बारामती से सुप्रिया सुले, शीरूर से डॉक्टर अमोल कोल्हे और अहमनगर से निलेश लंके को टिकट दिया गया है.
10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी एनसीपी शरद चंद्र पवार
गौरतलब है कि एनसीपी शरद चंद्र अनुसार महाविकास अघाड़ी (MVA) के तहत पार्टी को 10 सीटें मिलेंगी और जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे. शुक्रवार को बैठक हुई और बैठक में 10 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई थी.