-सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने का हर युवा में होना चाहिए जुनून-गौतम चौहान
सोनीपत, 21 जुलाई। एनसीसी कैडेट्स को सरकार की अग्निपथ योजना के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य के चलते स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय द्वारा सोमवार को दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेना कार्यालय के निदेशक कर्नल गौतम चौहान ने की। इस दौरान उपस्थित एनसीसी कैडेट्स को अग्निपथ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कर्नल गौतम चौहान ने उपस्थित एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सेना के किसी भी पद पर जाने के लिए सबसे पहले फिजिकल फिटनेस जरूरी है। इसलिए हमें प्रतिदिन व्यायाम करने के साथ-साथ अपने खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होना अपने आप में एक बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने का हर युवा में जुनून होना चाहिए। देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। युवाओं में राष्टï्र के प्रति समपर्ण की भावना होनी चाहिए। ऐसे में सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत युवा भर्ती होकर राष्टï्र सेवा का अवसर पा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर सेना भर्ती से संबंधित समय-समय पर आने वाले नोटिफिकेशन, योग्यता, फिजिकल फिटनेस के पैमाने और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी उपलब्ध है, जिसको भर्ती होने वाला इच्छुक युवा देख सकता है। इस दौरान संबंधित आईटीआई के विद्यार्थियों के अलावा स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।