हरियाणा के अफीम तस्कर पर एनसीबी ने 50 हजार इनाम किया घोषित, 2015 के अफीम तस्करी केस में फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा 1 मई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चंडीगढ़ जोनल यूनिट ने हरियाणा के एक नशा तस्कर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। तस्कर वर्ष 2015 में दर्ज नशा तस्करी के एक मामले में अदालत से फरार चल रहा है। आरोपी की पहचान जसबीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज, गांव मालीपुरा मिथराई, डबवाली, सिरसा, हरियाणा के रूप में हुई है। ब्यूरो का कहना है कि इस संबंध में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही इनाम देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

मेल व फोन पर दे पाएंगे जानकारी

एनसीबी को आरोपी की तलाश काफी समय से है। उसकी तलाश साल 2015 में जब्त किए गए 36.150 किलोग्राम अफीम के केस में है। पता चला है कि एनसीबी की टीमों व पुलिस ने कई बार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह उस समय अंडरग्राउंड चल रहा है। ऐसे में आरोपी के बारे में जानकारी मोबाइल नंबर 8278201095 या फिर 0172 2780109, 2779731 व ईमेल आईडी CZU-NCB@NIC.IN पर दी जा सकती है।

Leave a Comment