सीएम बनने को लेकर आश्वस्त नायब सैनी ‘एक्शन-मोड’ पर आए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सैनी ने पिपली अनाज मंडी पहुंचकर धान की खरीद में देरी को लेकर अफसरों को फटकारा, किसानों को दिया दिलासा

कुरुक्षेत्र 11 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी का फिर से सीएम बनना लगभग तय है। लिहाजा ताजपोशी से पहले ही वह एक्शन-मोड पर आ गए।

सैनी चुनाव जीतने के बाद अपने हल्के में शुक्रवार को पहली बार पहुंचे। वह दोपहर में पिपली अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने वहां धान खरीद का जायजा लिया। कार्यवाहक सीएम बाकायदा धान की ढेरियों पर गए। उन्होंने धान में नमी की मात्रा अपने सामने जांच कराई और खरीद में देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने यह जानकारी भी ली कि इस मंडी में कौन-कौन से एजेंसियां खरीद कर रही है और तेजी क्यों नहीं आ रही।

उन्होंने किसानों से भी चर्चा की कि उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि उनकी धान खरीद में नमी की आड़ में कट लगाया जा रहा है, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हो रहा है। सैनी ने नमी जांचने वाली मशीन अपने हाथ में लेकर खुद जांच-पड़ताल की। इस दौरान धान में नमी मिली तो किसानों ने बताया कि यह देर शाम व सुबह जल्दी में कटी है, उस दौरान मौसम में नमी व ओस रहती है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने इसके बाद मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों व किसानों के साथ बातचीत भी की। वहीं बाद में पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि सरकार धान का एक-एक दाना खरीदेगी। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। नायब सैनी के साथ पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, जयभगवान शर्मा, धर्मवीर मिर्जापुर, जिलाध्यक्ष सुशील राणा सहित पार्टी के अनेक नेता व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

किसान ने अफसरों पर लगाए इलजाम :

किसानों की परेशानी भी इस दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री के सामने आई। किसानों ने बताया कि वे आठ-आठ दिन से मंडी में पड़े हैं, लेकिन खरीद कोई नहीं कर रहा। उन्होंने बताया कि 200-200 रुपये का कट नमी के नाम पर मारा जा रहा है, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हो रहा है। यह सुनकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते किसानों का नुकसान ना होने देने की हिदायत दी।

————

 

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित