पंजाब/यूटर्न/28 नवंबर: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर इलाज को लेकर घरेलू नुस्खों वाले दावों के कारण विवादों में घिर गए हैं। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत कौर सिद्धू को 850 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उनके दावों पर 40 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सिद्धू ने सोमवार को एक डाइट प्लान का खुलासा किया था। उन्होंने दावा किया था कि इस डाइट प्लान ने उनकी पत्नी के कैंसर के इलाज में अहम भूमिका निभाई। सिद्धू ने यह भी कहा कि डॉक्टर भगवान के समान होते हैं। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने भी एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में हल्दी, नीम और डाइट में बदलाव जैसे घरेलू नुस्खों से कैंसर के इलाज के दावों को खारिज किया गया है।
7 दिन में माफी मांगे सिद्धू
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा कि आपके खानपान के बारे में सुनकर देश-विदेश के कैंसर मरीजों में अस्पष्टता की स्थिति और एलोपैथी दवाओं का विरोध पैदा हो रहा है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर सिद्धू सात दिनों के अंदर अपने बयान पर माफ़ी नहीं मांगते या वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित दस्तावेज पेश नहीं करते हैं, तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
टाटा मेमोरियल अस्पताल ने इन दावों को किया था खारिज
इससे पहले टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने एक एडवाइजरी जारी कर घरेलू नुस्खों से कैंसर इलाज के दावों को खारिज कर दिया था। हॉस्पिटल ने कहा है कि ऐसे दावों का समर्थन करने वाला कोई वैज्ञानिक डेटा नहीं है। हॉस्पिटल ने लोगों से कैंसर के लक्षण दिखने पर पेशेवर चिकित्सा सहायता लेने का आग्रह किया है। सिद्धू के दावों का चिकित्सा बिरादरी ने कड़ा विरोध किया है। यह मामला अब कानूनी रूप लेता दिख रहा है।
————–
जिन घरेलू नुस्खों से ठीक हुआ नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का कैंसर! अब उसी वजह से मिला 850 करोड़ का नोटिस
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
लुधियाना में आठ जगह पर जल्द बनने शुरु होंगे अंडरपास
Nadeem Ansari
श्रावस्ती में निलंबित किये गये पांच फर्जी शिक्षक
Shabi Haider
हालात बद से बदतर फिर भी जा रहे हैं परली
Shabi Haider