लुधियाना 11 जून। करीमपुरा में एक नौसरबाज ने एटीएम मशीन पर पैसे निकलवाने आए बुजुर्ग व्यक्ति से बहाने के साथ एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके बाद अलग अलग जगह पर एटीएम मशीन से कैश निकाल लिया। यहीं नहीं आरोपी द्वारा कई दुकानों पर शापिंग करके भी एटीएम का प्रयोग किया गया। इस तरह कर उसने 1.14 लाख रुपए की ठगी मार ली। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने नवां मोहल्ला के जगबीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता करीमपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में पैसे निकलवाने के लिए गया था। इसी दौरान उनके पीछे आकर एक युवक खड़ा हो गया। जिसने पैसे निकलवाकर देने की बात कहकर शिकायतकर्ता के एटीएम कार्ड से अपना कार्ड बदल लिया और पीन कोड नोट कर लिया। जिसके बाद उक्त कार्ड से अलग अलग एटीएम व दुकानों पर जाकर शापिंग करके 1.14 लाख रुपए निकाल लिए। जब शिकायतकर्ता को पैसे निकलने का मैसेज आया तो ठगी का पता चला।
