नटवरलाल जॉनी गोयल गिरफ्तार, कलकत्ता में एटीएम के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुलुधियाना 19 मार्च। एटीएम समेत कई तरह की ठगियों के मामलों में फंसे लुधियाना के नटवरलाल जॉनी गोयल को कलकत्ता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उस पर कलकत्ता में एटीएम के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी मारने के आरोप हैं। नटवरलाल की पहचान हैबोवाल चंद्र नगर के रहने वाले जॉनी गोयल के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार कलकत्ता पुलिस को जॉनी गोयल के खिलाफ एटीएम के जरिए ठगी करने की शिकायत मिली थी। उस मामले में पुलिस ने जांच कर एक्शन लिया। जिसके चलते कलकत्ता पुलिस की और से मंगलवार शाम करीब चार बजे गोयल के घर पर रेड कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पहले उसे चौकी जगतपुरी और फिर थाना हैबोवाल में ले जाया गया। रात तक पुलिस जॉनी को लेकर थाने में मौजूद रही।

दो युवकों की तलाश में कलकत्ता टीम की रेड जारी

वहीं चर्चा है कि जॉनी गोयल के साथ दो और युवक भी हैं। वह युवक अक्सर उसके साथ ही रहते हैं। जिसमें से एक युवक लक्ष्मी नगर और दूसरा हैबोवाल का रहने वाला है। चर्चा है कि जॉनी की गिरफ्तारी के बाद दोनों युवक अभी तक सामने नहीं आए हैं। वहीं कलकत्ता पुलिस द्वारा दोनों युवकों की तलाश में लगातार रेड की जा रही है। देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही।

 

कई लीडरों के करीबी पहुंचे थाने

वहीं सूत्रों से पता चला है कि जॉनी गोयल की कई राजनेताओं के करीबियों के साथ अच्छी जान पहचान है। उसकी गिरफ्तारी के बाद दो राजनेताओं के करीबी तुरंत थाने पहुंच गए। जिनकी और से लगातार उसका बचाव करने की कोशिश की जाती रही। हालांकि यह मामला बड़ा होने के चलते तुरंत सुर्खियों में आ गया। जिसके चलते लगातार राजनेताओं के करीबी भी खुद को बचाते नजर आए।

पहले 641 डेबिट कार्ड हो चुके बरामद

जानकारी के अनुसार जॉनी गोयल को 2017 में लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह अपने साथियों समेत एटीएम मशीन पर जाकर डेबिट कार्ड स्वैप करता था, पेमेंट निकलने के समय मशीन बंद कर देता था। उसने अपने कई करीबियों के खाते भी बना रखे थे। जिसमें पेमेंट ट्रांसफर होती थी। जॉनी के साथ चंदर नगर के पंकज कुमार, शक्ति विहार के सतीश अग्रवाल, दुर्गा पुरी के विजय गर्ग उर्फ विक्की, लक्ष्मी नगर के राजेश कुमार उर्फ राकेश को गिरफ्तार किया था। उनसे पुलिस ने एक स्थानीय समाचार पत्र और एक वेब चैनल के प्रेस पहचान पत्र भी बरामद किए हैं। तब आरोपियों से पुलिस ने 18 अलग-अलग बैंकों के 641 डेबिट कार्ड, 166 चेक बुक, 117 पास बुक, 3 लाख नकद, एक रिवॉल्वर, 12 गोलियां, तीन कारें और आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए थे। वहीं, हिमाचल पुलिस की और से भी 2019 में जॉनी गोयल को एटीएम ठगी मामले में गिरफ्तार किया था।

 

कई प्रॉपर्टियों में पैसा किया इन्वेस्ट

वहीं चर्चा है कि जॉनी गोयल प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहा है, जबकि उसका हंबड़ा रोड पर एक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में कार सेल परचेज का काम भी है। चर्चा है कि पिछले कुछ समय में जॉनी ने कई प्रॉपर्टियां खरीदी है। जबकि उसके पास संगम पैलेस के करीब कई प्लॉट व दुकानें हैं। इसके अलावा हैबोवाल व साउथ सिटी रोड पर भी उसने कई जमीनें ले रखी हैं। हालांकि अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है।

पत्रकारी में भी अजमा चुका हाथ

जानकारी के अनुसार जॉनी गोयल पहले एक नेशनल अखबार में स्टिंगर रहा है। इस दौरान उसकी और से कई विवादित खबरें की गई थी। सूत्रों के अनुसार जॉनी गोयल की और से शहर के एक नामी अखबार के पत्रकार के नाम पर भी कॉलोनाइजरों को डरा धमकाकर पैसे लिए जाते थे। उक्त पत्रकार के मरहूम गैंगस्टर के साथ लिंक थे। जबकि एक ऑनलाइन पोर्टल के पत्रकार, जिसका नाम जी से शुरु होता है, वह उक्त पत्रकार के नाम पर भी कई लोगों को डरा धमकाकर पैसे ले चुका है। पैसे न देने पर खबरें लगवाने की धमकी दी जाती थी।

 

एक को पकड़ा, दो की तलाश जारी – जांच अफसर

वहीं कलकत्ता पुलिस के जांच अफसर कोवशिक गोश ने कहा कि एटीएम फ्राड मामले में जॉनी गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। बुधवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। चौकी जगतपुरी इंचार्ज सुखजिंदर सिंह मुताबिक कलकत्ता में एटीएम फ्रॉड करने के मामले में जॉनी गोयल को कलकत्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लुधियाना पुलिस ने उनके साथ घर पर रेड की थी।

बॉक्स

पत्रकारी में भी अजमा चुका हाथ

जानकारी के अनुसार जॉनी गोयल पहले एक नेशनल अखबार में स्टिंगर रहा है। इस दौरान उसकी और से कई विवादित खबरें की गई थी। सूत्रों के अनुसार जॉनी गोयल की और से शहर के एक नामी अखबार के पत्रकार के नाम पर भी कॉलोनाइजरों को डरा धमकाकर पैसे लिए जाते थे। उक्त पत्रकार के मरहूम गैंगस्टर के साथ लिंक थे। जबकि एक ऑनलाइन पोर्टल के पत्रकार, जिसका नाम जी से शुरु होता है, वह उक्त पत्रकार के नाम पर भी कई लोगों को डरा धमकाकर पैसे ले चुका है। पैसे न देने पर खबरें लगवाने की धमकी दी जाती थी।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों बकाया भुगतान में तेजी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सभी चिंताओं का होगा समाधान स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से की बैठक