Listen to this article
100 लोगों ने शिवर का उठाया लाभ,
जीरकपुर 06 Dec : इनर व्हील क्लब जीरकपुर ग्रीन्स द्वारा ई-बायोटोरिम चुम्बकीय चिकित्सा पद्धति सेमिनार का गीता मंदिर पंचकूला में मैग्नेटिक मास्टर माइंडस के सहयोग से सफल आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. राहुल जैना व डॉ दिवान ने बताया कि चुम्बकीय पद्धति किस प्रकार आपके परिवार को बिना दवाइयों के प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ रखती है।इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कई गुना बढ़ जाती है। इस पद्धति द्वारा लोगो को बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के दवाइयों से दूर ले जाने की कोशिश की जा रही है जो की आधुनिक जीवनशैली के मद्देनजर अत्यंत आवश्यक हो गया है।
शिविर में अध्यक्ष निहारिका गर्ग,उपाध्यक्ष अनीता भारद्वाज,शैरी कौर,अनुराधा शर्मा,सुदेश,परमजीत,अमरदीप ,सुविधा व अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।