कुदरत का कहर : जानलेवा गर्मी से लगातार मौतें, कानपुर की मॉर्चरी में लाशें रखने की जगह नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिनाख्त न हो पाने की वजह से बहुत सी लाशें रखी हैं कई दिनों से, काम के बोझ से डॉक्टर की हालत बिगड़ी

लुधियाना 2 जून। लोकसभा चुनाव के शोर में भीषण गर्मी से बेहिसाब मौतें हो जाने का मामला एकतरह से दबा रहा। खासतौर पर सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में इस समय गर्मी का कहर जारी है। कई शहरों में तापमान 49 डिग्री तक पहुंचा। कानपुर में लगातार जानलेवा गर्मी पड़ रही है।

हालात संगीन होने की वजह से बीबीसी ने भी ग्राउंड-रिपोर्ट में इसका हवाला दिया। जिसके मुताबिक पिछले कुछ दिनों में यहां के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचने वाले शवों की संख्या काफ़ी बढ़ गई है। शनिवार को यहां 32 अज्ञात लोगों के शव लाए गए थे। ये शव शहर में अलग अलग जगहों पर मिले थे। जबकि 30 से ज़्यादा शवों का पोस्टमार्टम किया गया। लगातार ज्ञात और अज्ञात शवों के यहां पहुंचने से मॉर्चरी में जगह कम पड़ गई। लगातार काम करने से एक डॉक्टर की हालत भी बिगड़ गई।

दूसरी तरफ, यूपी के बाकी कई जिलों में गर्मी का कहर जारी है। मध्य प्रदेश की सीमा से लगते जिलों के अलावा हरियाणा की सीमा वाले जिलों में गर्मी का कहर खासतौर पर देखने को मिल रहा। जबकि राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी गर्मी का कहर जारी है।

————

 

 

 

 

 

 

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया