दिल्ली में 200 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चलीं, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अभी मौसम बिगड़ा रहने की आशंका
नई दिल्ली, 2 मई। इसे कुदरती-कहर ही कहेंगे कि वीरवार रात दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश ने जमकर कहर ढहाया। आसमानी बिजली व पेड़ गिरने की घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश में चार-चार तो छत्तीसगढ़ में दो लोगों की इस कुदरती कहर से मौत हो गई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट से 200 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं। वहीं, तीन फ्लाइट डायवर्ट भी करनी पड़ीं। हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेट करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया। इससे पहले गुरुवार को जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। दिल्ली में गुरुवार रात से ही आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। हवाएं इतनी तेज थीं कि कई इलाकों में पेड़ की टहनियां टूटकर सड़क पर गिर गईं।दिल्ली के द्वारका स्थित खारखड़ी नहर गांव में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के चलते एक नीम का पेड़ ट्यूबवेल रूम पर गिर गया। हादसे में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला का पति घायल है।
————