कुदरती कहर : चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर शुक्रवार को गिरा पहाड़ बाल-बाल बची गाड़ियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हिमाचल के मंडी एरिया में भी गिरा पहाड़, नारकंडा-शिलारू में बाढ़, शिमला में तेज बारिश

चंडीगढ़, 8 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में मानसूनी-कहर जारी है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर शुक्रवार दोपहर में लैंडस्लाइड हो गई। मंडी के झिंडी में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई। इससे फोरलेन वाहनों के लिए बंद हो गया।

जानकारी के मुताबिक सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की मशीनरी सड़क की बहाली में जुटी रहीं। मगर यहां पर बार बार लैंडस्लाइडिंग से दिक्कत आ रही है। इससे सड़क बहाली के काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं मंडी जिला की ही धर्मपुर-बनवारकलां-मढ़ी सड़क पर भी शुक्रवार दोपहर के वक्त पूरा पहाड़ गिरा गया। इस दौरान सड़क बहाली में जुटे जेसीबी ऑपरेटरों ने भागकर जान बचाई। यह सड़क दो दिन से बंद पड़ी थी। जिसकी बहाली का काम चल रहा था। पहाड़ गिरने का आभास होते ही जेसीबी ऑपरेटर मौके से भाग निकले।

वहीं दोपहर बाद शिमला जिला के शिलारू और नारकंडा में भारी बारिश हुई। इससे शिलारू मंडी के पीछे पहाड़ी से भारी तादाद में पानी आ गया। नारकंडा व आसपास के क्षेत्रों में भी दोपहर बाद भारी बारिश से सड़कों, रास्तों और लोगों के बगीचों को काफी नुकसान हुआ है।

————-

Leave a Comment

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर