देवभूमि हिमाचल में कुदरत की मार जारी, कुल्लू लैंडस्लाइड में दब गए 6 लोग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दो घर ढहने से एक शख्स की मौत, तीन लोग रेस्क्यू किए, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा

चंडीगढ़,  4 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के अखाड़ा बाजार में लैंडस्लाइड से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। वीरवार सुबह इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग मलबे में दब गए।
जानकारी के मुताबिक कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद भी मलबे में दबे लोगों का सुराग नहीं लगा। हालांकि, 3 लोगों को हादसे के एक घंटे के भीतर ही सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ को लेकर चिंता जताते राज्य सरकार को नोटिस जारी किया और तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
कुल्लू के ही देवधार में लैंडस्लाइड से 5 घरों को भी खतरा पैदा हो गया, इन्हें खाली करा दिया गया है। उधर, भरमौर में अभी भी 700 लोग फंसे हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से लोग घरों को नहीं जा पा रहे। सेना का एक हेलिकॉप्टर और 2 छोटे चॉपर सुबह से श्रद्धालुओं को एयर-लिफ्ट करने में जुटे रहे। इसी बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भरमौर में फंसे मणिमहेश यात्रियों के रेस्क्यू के लिए केंद्र से 5 हेलिकॉप्टर मांगे हैं। मौसम विभाग ने किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की। वहीं, शुक्रवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में यलो अलर्ट है। भारी बारिश से प्रदेश 5 नेशनल हाईवे समेत 1359 सड़कें बंद पड़ी हैं।

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी