जनहितैषी, 19 नवम्बर लखनउ। लखनउ के लोकभवन स्थित मीडिया सेंटर में नेशनल स्कूल गेम्स के लोगों को लांच करने के साथ ही प्रतियोगिताओं को शुरू करने का शेडयूल जारी किया गया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता (अण्डर-17) बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 26 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में किया जाएगा।
विगत वर्ष इसी प्रतियोगिता के अन्डर-14 वयवर्ग के बालक/ बालिकाओं की प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित हुयी थी। अन्डर-17 वयवर्ग की स्कूली गेम्स की एथलेटिक्स प्रतियोगिता लखनऊ में पहली बार आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों तथा कतिपय संगठन/सोसाइटीज सहित कुल 45 इकाईयों की टीमों के लगभग 3960 बालक/बालिका, कोच एवं टीम मैनेजर द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
प्रत्येक यूनिट में 42 बालक एवं 42 बालिका के साथ ही 02-02 कोच एवं मैनेजर होंगे, साथ ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नामित 20 विशेषज्ञ तथा राज्य के एथलेटिक्स के क्षेत्र में सेवायें प्रदान करने वाले अन्य विशेषज्ञ भी सम्मिलित होंगे।