watch-tv

नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, लखनऊ — 26 नवम्बर। लखनऊ में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स अंडर-17 प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन 26 नवंबर 2024 से 30 नवंबर तक गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, कुर्सी रोड, लखनऊ में हो रहा है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक, वित्त एवं गृह दीपक कुमार उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

संयुक्त निदेशक माध्यमिक/सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि लखनऊ पहुंचने वाली सभी टीमों का स्वागत किया जा रहा है। टीमों को आवासीय स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने और सहायता के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित कुल 45 इकाइयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

आज 25 नवंबर 2024 तक मणिपुर, महाराष्ट्र, दादर नगर हवेली, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, बिहार, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पुडुचेरी, विद्या भारती, लक्षद्वीप, केरल, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, केवीएस, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, चंडीगढ़, आईसीएससीई, हरियाणा, ओडिशा, नवोदय विद्यालय संगठन, मेघालय, उत्तराखंड और सीबीएसई की टीमें अपने एचओडी, कोच और मैनेजर्स के साथ लखनऊ पहुंच चुकी हैं।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस, स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में, पूरे भारत से आए अंडर-17 एथलीट्स के लिए क्षेत्रीय विज्ञान नगरी द्वारा शुभारंभ साइंस वैन एक दिन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। एथलीट अपने खाली समय में इसमें वैज्ञानिक सिद्धांतों से संबंधित मॉडल्स देख सकेंगे।

Leave a Comment