डेराबस्सी 08 Jan : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना 1 जनवरी से शुरू किया और इसी लड़ी के साथ अंबुजा फाउंडेशन ने 8 जनवरी 2025 को परनोड रिकॉर्ड इंडिया फाउंडेशन और अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन ने मिलकर सड़क सुरक्षा बस्सी यूनियन डेराबस्सी में अभियान चलाया । जिसमे में मिड मीडिया, नूकड नाटक का सहारा लेते, सभी यूनियन के ट्रैकों को जागरूक किया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की टीम ने सड़क सुरक्षा नियम नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से बताया । इसमें अंबुजा फाउंडेशन के कोर्डिनेटर सानिया प्रवीण ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियम अपनाना हम सब की जिम्मेवारी है ।जिससे हम अपनी सुरक्षा और दूसरे की सुरक्षा का भी ध्यान रख सकते हैं ।इसी प्रोग्राम में डेरा बस्सी के तहसीलदार बीरकरण सिंह और नेब तहसीलदार हरजिंदर सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए । डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के बारे में जानकारी दी , और 18 साल से कम उम्र की बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए नहीं देनी चाहिए, अगर मां-बाप बच्चों को गाड़ी देते तो 3 साल की सजा और 25000 रू जुर्माना भी लग सकता है । जनक राज ए एस आई ने बताया कि हमें कभी भी नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। अंबुजा फाउंडेशन की टीम और सभी ट्रैक्टर ड्राइवर ने मिलकर शपथ ली हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे और नशा मुक्त वातावरण बनाएंगे। डी ए वी स्कूल के प्रिंसिपल प्रीतम दास शर्मा जी ने भी बताया कि छोटी सी लापरवाही के कारण हमारी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।डॉ आशीष डॉ राहुल सरकारी हॉस्पिटल डेरा बस्सी भी स्वास्थ्य की स्कीम के बारे में जानकारी दी। ट्रैफिक इंचार्ज जसपाल सिंह, गोबिंद सिंह, मोहन करण पाल, सुमन ,पल्लवी ,भूपेंद्र सुबोध ,जसप्रीत सिंह ,रघुवीर सिंह,सूरज कुमार का मुख्य योगदान रहा।
डेराबस्सी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हिंदी दिवस: भाषा, संस्कृति और पहचान का उत्सव
Janhetaishi
आज की शादियां भी बन गई हैं पैकेज मैरिज
Janhetaishi
हिंदी दिवस: भाषा, संस्कृति और पहचान का उत्सव
Janhetaishi
आज की शादियां भी बन गई हैं पैकेज मैरिज
Janhetaishi