watch-tv

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने श्री अकाल तख्त से मांगी माफी बिना तर्क गलती मानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्री गुरु नानक देव जी को बताया था विष्णु का अवतार आयोग अध्यक्ष ने, श्री अकाल तख्त को चिट्‌ठी लिखी

अमृतसर 12 सितंबर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने श्री अकाल तख्त साहिब से अपनी गलती की माफी मांगी है। उन्होंने एक चिट्ठी भेजकर कहा है कि वह बिना कोई तर्क दिए अपने गलती स्वीकार करते हैं।

जानकारी के मुताबिक लालपुरा ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि श्री गुरु नानक देव जी विष्णु का अवतार हैं। जिसके बाद एसजीपीसी की ओर से सख्त संज्ञान लिया गया और उनके खिलाफ मोर्चा खोला था। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा था कि यह बयान आरएसएस और भाजपा को खुश करने के लिए उनकी शरारती हरकत है। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से इस बयान पर सख्त संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

जबकि लालपुरा का कहना था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। अब उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के नाम चिट्ठी भेजी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 8 सितंबर को दिल्ली के दयाल कॉलेज में उनकी तरफ से श्री गुरु नानक देव जी को विष्णु कहने के दोष लगे हैं। जिस पर वो बिना किसी तर्क और व्याख्या के माफी मांगते हैं। साथ ही लिखा कि मैं किसी भी तर्क के विवाद में ना पड़कर श्री अकाल तख्त साहिब की महान संस्था के सत्कार को पूर्ण रूप से समर्पित हूं। वह केवल इसी गलती की नहीं, बल्कि संसार में रहते हुए हुई हर गलती के लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि उनसे आगे ऐसी कोई गलती ना हो, इसके लिए वो अरदास करने के लिए उनसे विनती करते हैं।

————

 

Leave a Comment