चंडीगढ़ 8 सितंबर। देश के राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद रविवार को चंडीगढ़ पहुंचे। शहर में नॉर्थ जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को सैक्टर-38 स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया।
इस प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए ही राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद चंडीगढ़ आए। वह दोपहर एक बजे सैक्टर-38 स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचे। इस दौरान पद्मश्री और राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में हमें पदक से उम्मीद थी, लेकिन इस बार पदक नहीं जीत पाने से थोड़ी निराशा जरूर हुई है। इस पर हम सबको मिलकर मंथन करना होगा।
उन्होंने कहा कि बैडमिंटन के खिलाड़ियों को एकाग्रता से खेल को खेलना होता है। देश में बैडमिंटन के प्रति युवाओं की रूचि काफी ज्यादा है। देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कमी है तो उस प्रतिभा को निखारने की। इसलिए खिलाड़ियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना चाहिए ताकि वे अच्छा अभ्यास और बेहतर तैयारी कर सकें, ताकि हमारे खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतें।