watch-tv

नारकोटिक्स टास्क फोर्स मोहाली ने चार तस्करों को 354 ग्राम हैरोइन समेत काबू 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

लालडू 10 Jan : अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित दप्पर टोल प्लाजा के निकट एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मोहाली ने चार तस्करों को 354 ग्राम हैरोइन समेत काबू कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

एएनटीएफ अधिकारी ने बताया कि कुछ तस्कर नशे की सप्लाई को लेकर कार में सवार होकर अंबाला की ओर से आ रहे है। जिस संबंध में उनकी टीम ने दप्पर टोल प्लाजा पर नाके दौरान कार सवार निताशा निवासी नंगल, थाना नंगल, विशाल शर्मा निवासी नंगल सीसी ब्लॉक अड्डा मार्केट नंगल रूपनगर, निखिल नैय्यर वासी नंगल रूपनगर को काबू किया है जिन के पास से 354 ग्राम हैरोइन के साथ कुछ राशि भी बरामद हुई है। उक्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment