पंजाब 8 अक्टूबर। पंजाब पुलिस की फिरोजपुर सीआईए टीम ने पाकिस्तान से संचालित एक संगठित नार्को हवाला सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5.150 किलो हेरोइन और 29,16,700 की ड्रग मनी बरामद की है। इसे लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने खुद जानकारी साझा की है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान दो मुख्य हैंडलर पकड़े हैं। इसमें साजन पुत्र रमेश और रेशम पुत्र यूनिस शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पाकिस्तान में बैठे कुख्यात तस्करों से सीधे संपर्क में थे और फिरोजपुर व आस-पास के इलाकों में बड़े स्तर पर हेरोइन की सप्लाई और हवाला ट्रांजैक्शन संभालते थे।
स्करी की जड़ तक पहुंचा जा रहा
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय ड्रग नेटवर्क के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी है। आरोपियों के कब्जे से बरामद हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजी गई थी। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक तलाशने में जुटी है ताकि तस्करी की जड़ तक पहुंचा जा सके। उन्होंने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। हमारी प्राथमिकता राज्य के युवाओं को नशे के जाल से बचाना और पंजाब को ड्रग-फ्री बनाना है।
—