watch-tv

नेक-मुहिम : लुधियाना में नारायण सेवा संस्थान ने लगाया लिंब एंड कैलिपर्स फिटमेंट कैंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब भर से आए 467 दिव्यांगों को मिली जिन्दगी की नई रफ्तार

लुधियाना 10 नवंबर। यहां उदयपुर स्थित विश्व विख्यात नारायण सेवा संस्थान ने रविवार को फिरोजपुर रोड स्थित सरताज पैलेस में कैंप लगाया। इस नारायण लिम्ब एंड कैलिपर्स फिटमेंट कैंप में पंजाब भर से आए 467 से भी अधिक दिव्यांगों को अपर-लोअर आर्टिफिशियल लिंब अंग और कैलिपर्स लगाए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर पंजाब रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव शिवदुलार ढिल्लों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि संस्थान के ऐसे नेक कार्य सराहनीनय है। ऐसी सेवाओं से दिव्यांगों की ज़िन्दगी ही नहीं बदल रही, बल्कि समाज को भी कुछ भी नेक करने के लिये प्रेरणा मिल रही है। साथ ही संस्थान को ऐसे प्रोजेक्टों के लिए हर तरह से मदद का भरोसा दिलाया। कैंप में जेआरएम ईस्टमैन समूह ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत योगदान दिया।

संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा में स्वागत किया और संस्थान की एक मुठ्ठी आटे से अब तक की सेवाओं के सफर से अवगत कराया। उन्होंने संस्थान का पांच वर्षीय विजन भी पेश किया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने दिव्यांगजनों को उनके घरों के पास ही लाभांवित करने की सोच को साकार करते हुए 21 जुलाई को लुधियाना में कैप लगाया था। इसमें 500 पांच से अधिक रोगी आए और उनमें से 467 दिव्यांगों का चयन किया गया।

समारोह के दौरान कृत्रिम अंग पहनकर दिव्यांगों ने परेड की ओर फुटबॉल व बैडमिंटन भी खेला। दिव्यांगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा कृत्रिम उपकरणों के उपयोग व रखरखाव की ट्रेनिंग भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने मरीजों और उनके अटेंडेंट्स के लिये निशुल्क भोजन भी था। संस्थान के ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा ने शिविर की रिपोर्ट पेश की। महिम जैन ने संचालन किया। इस दौरान जेआरएम समूह के मालिक जगदीश सिंघल, भाजपा नेत्री राशि अग्रवाल, उद्योगपति अनिल गुप्ता, श्रीपाल जैन, डा. विवेक गर्ग, डा. विकास मक्कड़, हरपाल सिंह, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मोहर सिंह की खास मौजूदगी थी।

———

Leave a Comment