watch-tv

नायब सैनी ही रहेगें हरियाणा के CM, अमित शाह की मौजूदगी में नाम किया गया तय, वीरवार लेंगे शपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा 16 अक्टूबर। हरियाणा में नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बुधवार को पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उन्हें नेता चुना गया। मीटिंग में विधायक कृष्ण बेदी ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका अनिल विज और आरती राव ने समर्थन किया। फिर सभी विधायकों ने नायब सैनी के नाम पर सहमति दे दी। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सैनी के सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की। शाह ने कहा- हरियाणा की स्थापना से लेकर अब तक कोई भी मुख्यमंत्री लगातार तीसरी बार सफल नहीं हुआ। युवा नायब सैनी के नेतृत्व में हम तीसरी बार चुनाव जीत पाए हैं। शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे। इसके बाद नायब सैनी ने अमित शाह के साथ राजभवन जाकर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन का पत्र सौंपा।

शपथ ग्रहण में पीएम होंगे शामिल
गुरुवार को 11 बजे पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 37 नेता मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सीएम आवास पर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को डिनर कराएंगे। विधायकों के अलावा, डिनर में केंद्रीय मनोहर लाल खट्‌टर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रभारी सतीश पूनिया समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment