Listen to this article
जीरकपुर 29 Dec : गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहब गांव जीरकपुर में 5 जनवरी 2025 को श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है, जिसके संबंध में आज 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से पैदल यात्रा के रूप में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा चरण कंवल साहब गांव जीरकपुर से आरंभ होकर न्यू डिफेंस कॉलोनी, न्यू एंजल आईटीआई, गुरुद्वारा सिंह सभा पटियाला रोड, एक्स कॉलोनी, पालम एनक्लेव, जनरल एनक्लेव, प्रभात रोड देव कंपलेक्स मार्केट से होता हुआ गुरुद्वारा चरण कंवल साहब में समाप्त हुआ। आज के इस नगर कीर्तन की शान शौकत देखने योग्य थी, जिसमें फौजी बैंड तथा गतका पार्टी द्वारा मनमोहक दृश्य पेश किए गए। इस मौके गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समूह पदाधिकारी तथा सदस्यों के अलावा समूह जीरकपुर गांव के निवासी उपस्थित थे।