लुधियाना से टैक्सेशन बार एसोसिएशन के सदस्य गए मसूरी, आपसी भाईचारे का आनंद लिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना,,   28 अगस्त। टैक्सेशन बार एसोसिएशन लुधियाना के सदस्यगण मसूरी टूर पर गए। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने खूब एंजॉय किया।
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट इंद्रसेन शर्मा ने यात्रा को संगठन की मजबूती बताते हुए कहा कि ऐसी यात्राओं से आपसी सद्भाव, मित्रता और भाईचारे की भावना बढ़ती है। एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री सुरिंदर सहगल ने बताया कि टूर का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एसोसिएशन की एकता, मेलजोल और सहयोग की भावना को बढ़ाना था। ऐसे टूर ना केवल तनाव दूर करते हैं, बल्कि कार्यक्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ लौटने का अवसर देते हैं।
इस मौके पर एसोसिएशन के फाइनेंस सेक्रेटरी अमन टंडन, ज्वाइंट सैक्रेटरी गौरव शर्मा, विजय वोहरा, अश्विनी कोचर, मोहिंदर ग्रोवर, केएस ग्रोवर, नवल बंसल, गुरप्रीत सिंह, विवेक शर्मा, अशोक वढेरा, करण जोशी, पवन मुंजाल, विशाल शर्मा, रजत कपूर, गौरव भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, गगन कालड़ा, बृजेश अग्निहोत्री, रॉबिन, दीपक, अमित, सुभाष, शाम सुंदर,नरेंद्र गोयल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment