Listen to this article
लुधियाना 29 मार्च। यहां पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पंजाब भर के मुसलमानों से अपील की कि 30 मार्च को वे ईद-उल-फितर का चांद जरूर देखे। शाही इमाम ने कहा कि अगर किसी भी मुसलमान को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ जाता है तो वह तुरन्त जामा मस्जिद लुधियाना के इस फोन नं. 0161-2722282 पर सम्पर्क करें, ताकि ईद-उल-फितर के चांद का ऐलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर 30 मार्च को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ जाता है तो 31 मार्च दिन सोमवार को ईद-उल-फितर का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा। अगर 30 मार्च को चांद नजर नहीं आता है तो 1 अप्रैल दिन मंगलवार को ईद-उल-फितर का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा।
———–