पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम भाईचारे ने निकाला रोष मार्च, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 25 April  : बलटाना के रामलीला ग्राउंड में आज जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम भाईचारे की ओर से पाकिस्तान के विरुद्ध पैदल मार्च निकाला गया और पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फुक्का गया। इस दौरान मुस्लिम भाईचारे के लोगों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। भारत सरकार से अपील की गई कि जो भी इस आतंकी हमले के पीछे है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए। मुस्लिम भाईचारे ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा की सारा भारत इस दुख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ा है।

इस पैदल मार्च की अगवाई नदीम सलमानी द्वारा की गई। नदीम सलमानी ने कहा कि यह आतंकी हमला निंदनीय और कायरतापूर्ण है। यह आतंकी हमारे आपसी भाईचारे को खराब करना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा कभी होने नहीं देंगे।

Leave a Comment