कोहाड़ा में श्री खाटू श्याम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आनो है पर झूमे भक्तजन

 

लुधियाना 06 मार्च : चंडीगढ़ रोड कोहाड़ा चौक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज मंदिर परिसर में बड़ी श्रद्धापूर्वक आरम्भ हुआ।सर्वप्रथम पंडित ओम प्रकाश शर्मा,ममराज शर्मा,हेमंत शर्मा ने मंत्रोचारण के साथ बाबा श्याम की मूर्ति की पूजा अर्चना का शुभारंभ किया। मुख्य यजमान अभिषेक,संजय अग्रवाल,बलराज जी,मुनीश बाजरी,संदीप अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,अमित बल्लू, एल.आर.मित्तल,सतीश मित्तल ने परिवार सहित पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करवाते हुए पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि बाबा श्याम बहुत दयालु है वो हारे के सहारे है।जो भी भक्त सच्चे मन से उनकी शरण में आता है।बाबा श्याम उनकी झोलियाँ खुशियों से भर देते हैं।सायंकालीन हरिनाम संकीर्तन में हेमंत अग्रवाल द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया।हरिनाम संकीर्तन में हेमंत अग्रवाल द्वारा बाबा श्याम के भजनों की अविरल धारा बहाई गई। जिसे सुन भक्तजन भाव विभोर हो गए।हेमंत अग्रवाल द्वारा गाए भजन “कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आनो है” पर भक्त मस्ती में झूमने लगे और पूरा माहौल खाटूमय धाम जैसा प्रतीत होने लगा। इस अवसर पर प्रदीप मित्तल, एल.आर.मित्तल,संदीप अग्रवाल,विनोद गोयल,एच.एन.सिंगल,चंद्रेश भारद्वाज,सतीश मित्तल,अतुल वालिया,संदीप गोयल,विजय गोयल,सुशील जी,राज गुप्ता ,अशोक गुप्ता, जय भगवान गोयल,अनिल मित्तल,,अशोक गुप्ता,नीपम बांसल,विनय कुमार, के.के.गर्ग,विजय कुमार गोयल, प्रदीप गर्ग,प्रदीप यादव, बाल कृष्ण शर्मा,राज नंद गुप्ता,यशपाल गुप्ता,अनिल गोयल,नीरज गुप्ता,धीरज सिंगला,रवि गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment