Listen to this article
जीरकपुर 20 Feb : गिल कालौनी वासीयों वा सभी सज्जनों द्वारा हर वर्ष की तरह 19 तारीख को गिल कॉलोनी बलटाना के दुर्गा मंदिर में मूर्ती स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया है । जिसमें गिल कॉलोनी निवासियों के साथ करमजीत सिंह चौहान आम आदमी पार्टी स्टेट सेक्रेटरी भी पहुंचे और दुर्गा मां ,शिव भोले का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गिल कॉलोनी के प्रधान अमरजीत तनेजा ,सतपाल त्यागी एवम् गील कॉलोनी निवासीयों द्वारा इस भक्तिमय कार्यक्रम को सुंदर ढंग से आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया और कहा की इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। ऐसी धार्मिक आयोजनों से हमारा आपसी भाईचारा और प्रेम बना रहता है ।
इस अवसर पर ग्रिल कॉलोनी निवासियों के साथ-साथ रमन सैनी, दीप, शिवम, मोनी, विशाल, आदि उपस्थित रहे।