पंजाब/यूटर्न/30 जून: नशे के चिालाफ लडाई लडने वाले एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई। इसी से पता चलता है कि यह लोग कितने पावरफुल है और अपना धंधा जमाये रखने के लिये यह किस हद तक जा सकते है। यह वारदात जालंधर में गांव लखनपाल की है। हत्या किसने की, इसका पता नहीं चल पाया है। थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के परिजनों की पुलिस को चेतावनी थी कि जब तक आरोपी गिरफतार नही किये जाते तब तक संसकार नही किया जायेगा। पूर्व सरपंच गुरमेल राम का शव गांव लखनपाल से गांव पंडोरी जाने वाली कच्ची सडक़ पर पड़ा मिला। पुलिस ने खून से लथपथ शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
पूर्व सरपंच की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है। शव के पास से बरामद पिता का पर्स भी खाली था, इसलिए आशंका है कि वारदात को किसी लुटेरे ने अंजाम दिया है। गुरमेल अपने गांव और आसपास के इलाकों में नशे के खिलाफ संघर्ष चला रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने क्राइम सीन से पूर्व सरपंच गुरमेल राम का साइलिक भी बरामद हुआ है, जिस पर खून लगा हुआ था। गुरमेल घर से सैर करने के लिए निकले थे। जब गांव वालों ने शव देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने क्राइम सीन पर पहुंच कर गुरमेल की पहचान की और मामले की जानकारी बेटा बलविंदर कुमार को दी। हत्या की सूचना मिलते ही थाना सदर के एसएचओ संजीव कुमार और उनकी टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी।
नहीं होगा संस्कार
मृतक के बेटे बलविंदर कुमार ने पुलिस को बताया कि जीएनए फैक्ट्री में वह बतौर ऑपरेटर काम करता है। उसके बीती शाम करीब 6 बजे चाचा के बेटे सुरिंदर ने फैक्ट्री में आकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पिता की हत्या कर दी गई है और उनका शव गांव के एक कच्चे रास्ते से बरामद हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत काम छोडक़र क्राइम सीन पर पहुंच गया। बलविंदर कुमार ने मांग की है कि पिता के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफतार किया जाए। जिससे उनके परिवार को इंसाफ मिल सके। साथ ही बलविंदर ने ऐलान किया है कि जितनी देर तक पिता के हत्यारे नहीं पकड़े जाते, उतनी देर तक हम संस्कार नहीं करेंगे। जबकि दूसरी और मामले की जांच कर रहे चौकी जंडियाला के इंचार्ज जसबीर चंद ने बताया कि अलग अलग टीमें गांव के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे किसी संदिग्ध का पता चल सके। मगर फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो पाई है।
————