फतेहाबाद में पशु व्यापारी का मर्डर, आपसी लेनदेन को लेकर पड़ोसी ने चाकू घोंपकर मार डाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए आरोपी कर लिया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 14 जून। यहां रतिया इलाके के गांव लांबा में एक व्यापारी का मर्डर कर दिया गया। आरोपी पड़ोसी ने रुपये के लेनदेन को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर उसे चाकू घोंपकर मार डाला।

जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताते हैं कि गांव लांबा में 42 वर्षीय विनोद कुमार पशुओं की खरीद-फरोख्त का काम करता था। उसके कमरे के साथ ही उसका पड़ोसी सुखदेव भी रहता है। अक्सर दोनों आपस में बैठते थे। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

दर्ज शिकायत में विनोद की पत्नी कालो बाई ने बताया कि शुक्रवार देर रात सुखदेव सिंह अपने दो साथियों के साथ उनके घर में घुस आया। उसने चाकू से उसके पति का गला काट दिया। जब उसने विरोध किया तो सुखदेव सिंह ने हाथापाई की और वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी व मृतक आपस में रिश्तेदार भी है।

———

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव