आप नेता पर मर्डर का मामला दर्ज, घर में फंदे से लटकी मिली थी नौकरानी, परिवार का आरोप – मौके से प्रेग्नेंसी किट भी मिली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 16 नवंबर। जालंधर में 20 साल की नौकरानी की मौत के मामले में आप नेता एवं पूर्व पार्षद पर एक साल बाद हत्या का केस दर्ज हुआ है। मामले में पूर्व पार्षद के अलावा उसकी मां, युवती की बुआ व एक अन्य युवक भी शामिल है। मामला शहर की पॉश कॉलोनी शिव विहार में उत्तर प्रदेश की युवती के फंदे पर लटके हुए मिले का है। 31 अगस्त 2024 को नौकरानी निकिता की मौत हुई थी। इस मामले में आप नेता व पूर्व पार्षद रोहन सहगल, उसकी मां नगीना सहगल, मृतक की बुआ कृष्णा वर्मा और एक शख्स शिव पर मर्डर करने के आरोप लगे थे। तब से अब तक इस मामले में तफ्तीश चल रही थी। अब इन चारों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थाना डिवीजन नंबर-7 में शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 179 दर्ज की गई। थाना-7 के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

5 साल से काम कर रही थी निकिता

जालंधर में शिव विहार में युवती पूर्व पार्षद रोहन सहगल के घर में 5 साल से काम कर रही थी। वह सोढ़ल नगर में बुआ के साथ रह रही थी और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली थी। घटना वाले दिन बुआ कृष्णा वर्मा ने बताया कि रोहन सहगल ने फोन कर निकिता के सुसाइड की जानकारी दी थी। परिवार ने आरोप लगाए थे कि जहां हमारी बच्ची लटकी हुई थी, जहां पर कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे लगे कि उक्त जगह पर सुसाइड हुआ है।

जालंधर पुलिस ने शिकायत लेकर अपने पास रखी

परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची को मारा गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंपा था। मामला सुसाइड का है या फिर हत्या का,इस पर पुलिस जालंधर पुलिस 1 साल से किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी। इतना जरूर है कि परिवार के बयान पर पुलिस ने शिकायत लेकर रख ली थी।

Leave a Comment