दो अवैध निर्माणों को किया सील तथा दो निर्माणों का लेंटर का काम रुकवाया
शहर में नकशे के बिना तथा नकशे के विपरीत निर्माण करने वालों को नहीं जाएगा बख्शा: अजय बराड़
जीरकपुर 05 March : आजकल नगर जीरकपुर के अधिकारी अवैध निर्माणों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं क्योंकि आज जीरकपुर के स्वामी एनक्लेव में अधिकारियों द्वारा एक दुकान को सील किया गया है और उसके बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है जिसमें दुकान मालिक प्रेम कुमार के नाम पर लिखा गया है कि आपके द्वारा इस दुकान का अवैध रूप से निर्माण किया गया है जिस संबंधी पहले भी आपको नोटिस जारी किए थे। नोटिस जारी करने के बावजूद भी आपके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किए गए और ना ही निर्माण कार्य बंद किया गया है जिसके चलते अधिकारियों द्वारा आज की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है यह कार्रवाई नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी के आदेशों पर की गई है आज की कार्रवाई के दौरान एटीपी सरबजीत सिंह तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ मौजूद रहे।
दूसरी कार्रवाई में अधिकारियों द्वारा संदीप सुहास नामक व्यक्ति द्वारा बनाए गए मकान को सील किया गया है और उसके बाहर भी नोटिस चस्पा कर दिया गया है उसमें लिखा गया है कि आपके द्वारा यह मकान सुखना चौ के नोटिफाई क्षेत्र में बनाया गया है। यह क्षेत्र 2011 में नोटिफाई किया गया था जिसके तहत इस क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन फिर भी संदीप सुहास द्वारा रविंद्र एनक्लेव फेस दो में पड़ने यह सुखना चौ के नोटिफाई क्षेत्र में निर्माण किया गया है जिसे आज नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया है।
तीसरी कार्रवाई में इन अधिकारियों द्वारा रविंद्र एनक्लेव एक्सटेंशन 2 में बन रहे दो मकान में चौथी मंजिल का लेंटर डाला जा रहा था जबकि नगर कौंसिल द्वारा ढाई मंजिल से अधिक नक्शा पास नहीं किया जाता लेकिन फिर भी निर्माण कर्ताओं द्वारा नियमों के विपरीत चौथी मंजिल का लेंटर डालने की तैयारी की जा रही थी जिसको मौके पर पहुंचकर नगर कौंसिल अधिकारियों ने रोक दिया और उनका सामान भी जप्त कर लिया।
जिक्र योग्य है के कुछ महीने पहले नगर कौंसिल जीरकपुर में आए बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ आजकल शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि कुछ दिनों से उन्होंने कई इमारतें को सील किया है। शुरू-शुरू में उन्होंने कोई ऐसी बड़ी कार्रवाई नहीं की और शहर को समझने के बाद यह कार्रवाई शुरू की है। अब यह भी उम्मीद जताई जा रही है के आने वाले दिनों में इस सुखना चौ के एनकैचमेंट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है क्योंकि पिछले दिनों इस क्षेत्र में किए हुए निर्माण संबंधी डिप्टी कमिश्नर द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी जिसके चलते वहां पर कुछ अन्य अवैध इमारत को भी चिन्हित किया गया है।
कोट्स :::
अवैध रूप से किए गए दो निर्माण को सील किया गया है तथा चौथी मंजिल का निर्माण कर रहे दो निर्माणकर्ताओं का काम रुकवा कर उनका सामान भी जप्त किया है। आगे भी लगातार ऐसी कार्यवाही चलती रहेगी इसलिए अब लोगों को अवैध निर्माण करने से बचना चाहिए। अब शहर में नकशे के बिना तथा नकशे के विपरीत निर्माण करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा।
अजय बराड़ बिल्डिंग इंस्पेक्टर नगर कौंसिल जीरकपुर।